बिजनौर, दिसम्बर 26 -- शहर कोतवाली पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को चोरी की ई-रिक्शा समेत गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को मोहल्ला चाहशीरी बी-21 निवासी मौ. यामीन पुत्र यासीन ने थाना कोतवाली शहर में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया था कि अज्ञात चोर उनकी ई-रिक्शा संख्या यूपी20टी-9346 चोरी कर ले गया है। विवेचना के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान की। जांच में मन्नान निवासी ग्राम भोगनवाला, शहर कोतवाली और सलमान निवासी ग्राम महेश्वरी जट्ट, थाना कोतवाली देहात के नाम सामने आए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई ई-रिक्शा भी बरामद कर ली है। शहर कोतवाल धर्मेन्द्र सोलंकी का कहना है कि दोनों का चालान कर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...