रुडकी, मई 2 -- पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों में शुक्रवार को तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की आठ मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। लक्सर कोतवाली प्रभारी एसएस आई मनोज गैरोला ने मामले की पुष्टि की है। 12 मार्च को महाराजपुर निवासी कन्हैयालाल 10 अप्रैल को कुन्हारी गांव निवासी शहजाद और 18 अप्रैल को सुमित निवासी बसेड़ी सहित कुछ लोगों ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बाइक चोरी की घटना की जानकारी दी थी। पुलिस ने 29 और 30 अप्रैल को मामला दर्ज किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...