नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- नई दिल्ली, व. सं.। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों अमित और संतोष राय की निशानदेही पर आठ दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। आरोपी दिल्ली से वाहन चोरी कर मेवात में बेचते थे। आरोपी अमित पर 36 और संतोष पर 27 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि एएटीएस के इंचार्ज इंस्पेक्टर राम कुमार की टीम वाहन चोरी के मामलों की जांच कर रही थी। टीम ने करीब 200 कैमरों की फुटेज देखने के बाद कुख्यात वाहन चोर अमित को बीते शुक्रवार को सागरपुर इलाके से धरदबोचा। इसी रात महिपालपुर इलाके से संतोष को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर 6 बाइक और दो स्कूटी बरामद की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...