प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 29 -- सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। 12 दिन पहले निर्माणधीन मकान के अंदर से फांदकर लोहे के छह फ़र्मा चोरी कर लिए गए थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर संदिग्ध युवकों से पूछताछ करने में लगी थी। बुधवार को थाने दरोगा ज्ञानेंद्र कुमार सिंह अपने हमराहियों हेड कांस्टेबल कमला शंकर दुबे सिपाही कुलदीप पाल के साथ गस्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने बाजार के पास स्थित एक कुटी के पास मौजूद दोनों संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के ही पटखौली (गदियान) निवासी अंकित शुक्ला और अजय मिश्र हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कई जगह चोरी की बात कबूली है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सामान भी बरामद किया। एसओ मनीष कुमार त्रिपाठी ने ...