पाकुड़, जुलाई 30 -- पाकुड़। प्रतिनिधि रेलवे इंजन से डीजल चोरी के मामले में रेलवे सुरक्षा बल व सीआईबी टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। डीजल की चोरी की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर शाम को गुप्त सूचना के आधार पर साहिबगंज जिले के बिशनपुर केंदुआ अमलागाछी निवासी मोहम्मद जवाहर आलम के दुकान से 16 कंटेनर में रखें 960 लीटर डीजल की सीआईडी टीम बर्द्धवान व पाकुड़ रेलवे सुरक्षा बल द्वारा छापेमारी कर बरामद किया है। छापामारी टीम ने अब तक 1380 लीटर की बरामद की कर ली है। शेष डीजल की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। हाल ही में एक मालगाड़ी के इंजन से 1900 लीटर डीजल चोरी होने की घटना सामने आई थी। जिसमें 420 लीटर चोरी के डीजल के बरामदगी के साथ 12 आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापामारी दल में सीआईबी बर्द्ध...