गिरडीह, नवम्बर 8 -- डुमरी, प्रतिनिधि। निमियाघाट थानाक्षेत्र के हेठनगर स्थित एक घर में हुए चोरी के मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने एक पखवारा के भीतर चोरी के कुछ सामान सहित सात चोरो को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने शुक्रवार शाम निमियाघाट थाना परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हेठनगर के विजय बरनवाल के घर हुए चोरी के मामले में पुलिस अधीक्षक गिरिडीह द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन कर मामले का उद्भेदन कर चोरी गये समानों की बरामदगी एवं गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश दिया गया था। दिये गये दिशा-निर्देश पर कार्रवाई करते हुए गठित टीम के द्वारा तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्यों के आधार पर कतरास थाना क्षेत्र के श्यामडीह में छापामारी कर घटना में संलिप्त मो सफीक अंसार...