गढ़वा, जुलाई 4 -- भवनाथपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिगों को टाऊनशिप झोपड़ी पट्टी से उस समय पकड़ा जब सेल के ऑक्शन स्क्रैप की चोरी कर बेचने के लिए भवनाथपुर बाजार स्थित कबाड़ी दुकान की ओर जा रहे थे। तीनों लड़के दो साइकिलों पर करीब डेढ़ क्विंटल लोहा लेकर जा रहे थे। उसी दौरान एएसआई आशुतोष रंजन सिन्हा व जगबंधु महतो ने उन्हें पूछताछ के लिए थाना लाया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि स्क्रैप सेल के पुराने प्लांट से चुराया गया था जहां फिलहाल बड़ी मात्रा में स्क्रैप पड़ा हुआ है। पहले भी सेल की रेलवे लाइन,आवासीय परिसर और घाघरा क्षेत्र से लोहे और क्लिप की चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। उनमें शामिल कई आरोपियों को जेल भी भेजा जा चुका है। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस प्लांट और परिसर की सुरक्षा के लि...