जहानाबाद, मार्च 5 -- मखदुमपुर निज संवाददाता टेहटा थाना क्षेत्र के सूपी गांव के निकट चोरी से सामान लदा टेंपो को बरामद किया गया है। घटना मंगलवार दिन रात की है। पुलिस को सूचना मिली के हाईवे निर्माण में लगी कंपनी का सामान चोरी किया जा रहा है। चोर लोग गोदाम से सम्मान निकालकर टेंपो पर लाद रहे थे। पुलिस के पहुंचते ही चोर लोग टेंपो छोड़कर भाग गए। टेंपो पर रड एवं अन्य सामान लदा गया था। इस संबंध में थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि टेंपो बरामद के बाद जांच किया जा रहा है और इसमें शामिल चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...