बेगुसराय, सितम्बर 14 -- बीहट। जीरोमाइल सहायक थाना पुलिस ने हर्ल कॉलोनी के क्वार्टर से चोरी हुए सामान को बेगूसराय के एक घर से बरामद किया है। जीरोमाइल ओपी अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि रवि कुमार के क्वार्टर से 6 सितंबर को चोरी गये सामानों को बेगूसराय में मुंगेरीगंज में किराए के मकान में रह रहे दरभंगा जिला के अनव कुमार तथा बिट्टू कुमार के घर से बरामद किया गया है। पुलिस ने लाइटर, बैट्री, पानी गरम करने का रॉड समेत अन्य सामान को बरामद किया है। घटना के अप्राथमिकी अभियुक्त पपरौर के छोटू की निशानदेही पुर पुलिस ने छापेमारी कर चोरी गये सामान को बरामद किया है। पुलिस ने चोरी तथा चोरी के सामान बरामदगी के मामले में तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि बरौनी सर्किल इंस्पेक्टर की गाड़ी के चालक के हर्ल कॉलोनी स्थित क्वार्टर से दरवाजा तोड़कर सा...