सहरसा, जुलाई 24 -- सहरसा। बकरी चोरी कर ले जाने के दौरान विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी करने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित नरियार वार्ड निवासी श्याम राम ने कई नामजद अभियुक्त के खिलाफ सदर थाना में आवेदन देकर कार्रावाई करने की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि पंचायत में एक आरोपी को दोषी मानते ही अन्य सभी मिल कर बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के आवेदन पर पुलिस मामले की छानबीन कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...