रुद्रपुर, नवम्बर 15 -- किच्छा। पुलभट्टा पुलिस ने शक्तिफार्म के जंगल से चोरी किया गया पिकअप वाहन बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। 25 सितंबर को फिरासत पुत्र शौकत निवासी सिरौलीकलां वार्ड 18 ने तहरीर देकर बताया था कि घर के बाहर खड़ा उसका पिकअप वाहन चुरा लिया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। शुक्रवार रात एसआई धीरज वर्मा व टीम ने वाहन को शक्तिफार्म जंगल से बरामद किया। पुलिस ने मौके से राशिद उर्फ शेरा पुत्र इब्राहिम निवासी सिरौली को गिरफ्तार किया, जबकि मुजीब पुत्र मुंशी निवासी गुड़लिया, पीलीभीत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...