मुजफ्फरपुर, सितम्बर 26 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के नकटा कुड़वा गांव में चोरी के मोबाइल के साथ तीन चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पिटाई करने के बाद तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया। नकटा कुड़वा निवासी विनोद राम ने पुलिस को बताया कि गांव के ही विकास कुमार, बरियारपुर निवासी भोला कुमार एवं श्याम कुमार घर से दो कीमती मोबाइल की चोरी कर ली। उक्त दोनों मोबाइल को झिंगहा चौक पर बिक्री के लिए लेकर गया था। इसी बीच जानकारी होने पर चौक पर पहुंचा तो तीनों भागने लगे, जिसे खदेड़कर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान चोरी का एक मोबाइल बरामद हुआ। मामले को लेकर विनोद राम ने तीनों चोरों के खिलाफ थाना में केस दर्ज कराया है। थानेदार संजीव कुमार सिंह ने बताया कि तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...