लखीमपुरखीरी, फरवरी 13 -- लखीमपुर। एसपी के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। चोरी की घटना मोहल्ला अर्जुनपुरवा में 12 दिन पहले हुई थी। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़ित संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि उसका घर मोहल्ला अर्जुनपुरवा में है। चोरों ने एक फरवरी की रात कमरे का ताला तोड़कर मोबाइल व होम थिएटर चोरी कर ले गए थे। पीड़ित ने चोरी की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी थी। पुलिस ने जांच के बाद ही मुकदमा दर्ज करने की बात कही। लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ। पीड़ित ने मोहल्ले के ही शिवम श्रीवास्तव पर चोरी करने का शक जताते हुए एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। एसपी संकल्प शर्मा के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...