बदायूं, जुलाई 17 -- बदायूं, संवाददाता। राजकीय रेलवे पुलिस ने बरेली-कासगंज रूट की ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नगदी व दो अंगूठी बरामद की है। एसओ जीआरपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जीआरपी के जवान रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान जीआरपी को प्लेटफार्म संख्या एक पर फुट ब्रिज के नीचे एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अवनीश दीक्षित पुत्र मुनीश बाबू दीक्षित निवासी गांव अकौली थाना बिल्सी, हाल निवासी गांव संजरपुर रोड बरी बाईपास उझानी बताया। एसओ ने बताया कि आरोपी पर 31 मई 2025 को थाने पर चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था। तभी से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। जीआरपी ने आरोपी के कब्जे से 14 हजार रुपये नद व दो अंगूठी बरामद की है। आरोपी को जीआरपी ने कोर्...