वाराणसी, अगस्त 15 -- सारनाथ, संवाददाता। सारनाथ थाने की पुलिस ने गुरुवार भोर में संदहा-सिंहपुर मार्ग पर बने अंडरपास एक चोर को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान चंदौली जिले के सकरारी धानापुर निवासी उमेश यादव के रूप में हुई। वह फुफेरे भाई धर्मेंद्र के साथ गैंग चलाता था। इसमें सलापुर का ओमप्रकाश सेठ भी शामिल है। वह चोरी के गहनों को गलाता था। माल का 65 फीसदी हिस्सा उमेश को देता था। एडीसीपी नीतू कादयान ने बताया आरोपी उमेश यादव ने चोरी का माल बेचकर थार जीप खरीदी थी और 11 किस्त भी जमा किया था। वह पीडीडीयू नगर में साथियों के साथ किराए पर रहता था। चोरी में इस्तेमाल उपकरणों के साथ सारनाथ क्षेत्र में चोरी के लिए स्कूटी से जा रहा था। तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया सारनाथ में तीन, धानापुर (चंदौली) तीन, जौनपुर में चोरी की घटना को अंजाम दिय...