बरेली, सितम्बर 16 -- भमोरा। चार दिन पूर्व बंद मकान से चोरी का माल बरामद कर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष सनी चौधरी ने बताया कि आंवला के मोहम्मद शफी ने 13 सितंबर को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि कुड्ढा गौटिया में मकान है जो बंद पड़ा है। उसी मकान में चोरों ने एक मोबाइल, एक चांदी का सिक्का, 45 हजार रुपए चोरी थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। उप निरीक्षक अनोज कुमार सिरोही की जांच में ननिहाल में रह रहे युवक जीशान निवासी नकटिया नरियावल थाना कैंट का नाम प्रकाश में आया, जिसकी तलाश में लगी। पुलिस को 14 सितंबर को मुखबिर ने बताया कि जीशान अली कुड्ढा बाजार स्थित नाई की दुकान में है। पुलिस ने आरोपी जीशान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से चांदी का सिक्का, मोबाइल बरामद कर किया। उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...