हापुड़, जुलाई 9 -- हापुड़ संवाददाता। थाना हापुड़ देहात पुलिस ने गांव असौड़ा स्थित प्राचीन मंदिर में 18 मई की रात हुई चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार कर एक जोड़ी मंजीरा, फूलदान व घंटी बरामद की है। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पुलिस टीम ने कोटला सादात निवासी वसीम उर्फ मंटू को गांव टियाला में डग के पास से गिरफ्तार किया। 18 मई की रात अभय उर्फ लुक्का व रितिक निवासी मोहल्ला निरासरे सेवा समिति ने मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियों समेत अन्य सामान चोरी कर लिया था। 19 मई को पुलिस ने मेरठ रोड स्थित वैशाली कॉलोनी के पास मुठभेड़ के बाद एक घायल समेत दोनों आरोपियों को मूर्तियों के साथ गिरफ्तार कर लिया था। इसमें अभय पुलिस की गोली लगने से घायल भी हुआ था। आरोपियों ने कुछ सामान आरोपी कबाड़ी वसीम को भी बेचा था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने इस...