मुरादाबाद, नवम्बर 26 -- मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर चोरी के बैट्रे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। नगर के वार्ड नंबर-23 निवासी मोहम्मद अलमास पुत्र मोहम्मद इकबाल की काशीपुर रोड स्थित लवी ट्रेडर्स के नाम से दुकान है। 25 नवंबर को चोरों ने उसकी दुकान से बैट्रा चोरी कर लिया था। पुलिस ने कमालपुरी मार्ग पर कुडका नदी के पास स्थित आम के बाग से घेराबंदी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का बैट्रा बरामद कर लिया। आरोपी ने अपना नाम नीरज उर्फ धीरज पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी कमालपुरी खालसा बताया है। उसे जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...