हजारीबाग, जून 18 -- इचाक, प्रतिनिधि। इचाक पुलिस ने जलौंध के पास चोरी का बिजली तार लोड एक ऑटो को पकड़ा है। पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर इचाक के करियातपुर गांव का रहने वाला है। जो जलौंध गांव के पोल में लगा एल्यूमिनियम के बिजली तार की चोरी कर ऑटो में रख कर अपने घर करियतपुर की ओर जा रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई थी।सूचना पर पुलिस गश्ती दल जैसे ही जलौंध चौक के पास पहुंची चोर ऑटो सड़क पर छोड़कर भागने लगा।जिसे पुलिस के जवानों ने दौड़ के पकड़ लिया। चोर की पहचान आलोक कुमार पिता कृष्णा साव करियातपुर के रूप में हुई है।आलोक दिन में ऑटो से कबाडी़ खरीदने का काम करता है। जबकि रात में बिजली तार काटकर चोरी करता है। पुलिस ने चोर आलोक कुमार के पास से तार काटने का कैंची, भारी मात्रा में चोरी का बिजली तार, दास्ताना और अन्य सामान जब्त किया है। इचाक थाना प्रभा...