पीलीभीत, सितम्बर 11 -- पीलीभीत। सदर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी चौराहा के समीप स्थित चाय की दुकान में एक चोर घुस गया। युवक ने दुकान में चोरी का प्रयास किया। दुकान स्वामी के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने एकत्र होकर आरोपी को पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई की गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से प्लास, पेंचकस के अलावा अन्य सामान मिला। आरोपी युवक गजरौला का निवासी है। उसके ऊपर पूर्व में भी चोरी के कई मुकदमें दर्ज है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...