बदायूं, फरवरी 20 -- चोरी की नीयत से दिनदहाड़े घर में घुसे किशोर को मोहल्ले वालों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस किशोर से पूछतांछ कर रही है। बुधवार की दोपहर नगर की कृष्णा कालोनी निवासी वीरेश कुमार के मकान की छत पर एक किशोर पड़ोस के निर्माणाधीन मकान से होकर चढ़ गया। जिस पर पड़ोसी प्रियंका की नजर पड़ गई। महिला के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग मौके पर आ गए और आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। किशोर के पास से एक प्लास भी बरामद हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...