अंबेडकर नगर, अक्टूबर 11 -- अम्बेडकरनगर। बीते माह माह 24 अगस्त की रात को टांडा कोतवाली क्षेत्र के बस स्टैंड पर लगे बीओबी के एटीएम में घुसकर पैसा चोरी करने की नियत से तोड़फोड करने तथा उसी रात को आदर्श तिराहे पर लगे आईसीआईसीआई के एटीएम से भी चोरी का प्रयास करने के आरोपी की जमानत अर्जी जिला जज ने निरस्त कर दी। वीडियो फुटेज के आधार पर सम्मनपुर थाना क्षेत्र के मछलीगांव निवासी मो. राजू पुत्र जुम्मन का नाम प्रकाश में आया था। सत्र न्यायालय में आरोपी की ओर से दिए गए जमानत अर्जी पर बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने मो. राजू को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...