सहारनपुर, मई 2 -- जिला अस्पताल परिसर में चोरी का प्रयास करते दो युवकों को पकड़ लिया गया। दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया। थाना जनकपुरी पुलिस मामले की जांच कर रही है। भगत सिंह कॉलोनी निवासी सुशील भारती ने आरोपियों के खिलाफ थाना जनकपुरी में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि वह जिला अस्पताल में चौकीदार के पद तैनात है। सुरक्षा गार्ड शिवानंद के साथ अस्पताल परिसर में रात 11 बजे बजे गश्त कर रहे थे। दोनों हड्डी वार्ड के समीप पहुंचे तो ऑक्सीजन प्लांट के पास कुछ आवाज सुनाई दी। संदेह होने पर जब उन्होंने मौके की जांच की। वहां देखा कि दो युवक करीब छह फीट लंबी एल्युमीनियम पाइप, चार फीट लंबी फिटिंग पाइप और 10-10 फीट लंबी दो लोहे की पाइप उठाकर ले जाने की तैयारी में थे। दोनों आरोपियों को पकड़कर थाना जनकपुरी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपियों से पूछता...