जहानाबाद, जुलाई 31 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के पंचमहला मोहल्ला स्थित एक घर से मोबाइल फोन चोरी किए जाने के मामले में नगर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया व्यक्ति गौरव कुमार पोस्ट ऑफिस गली ढिबरापर मोहल्ले का निवासी है। खबर के अनुसार पंचमहला मोहल्ले के निवासी नदीम सरवर के घर से मोबाइल फोन की चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज कराया गया था। अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने ऊक्त युवक को गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...