हाजीपुर, नवम्बर 21 -- लालगंज,संवाद सूत्र। लालगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चोरी के एक बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। यह गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के मकसूदन पकड़़ी गांव से की गई। शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मधुसूदन पकड़ी गांव में उजित कुमार द्वारा चोरी की कई बाइक छिपाकर रखी गई हैं। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से चोरी की तीन बाइक बरामद की और आरोपी उजित कुमार को गिरफ्तार कर थाना ले आई। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में ...