धनबाद, जून 17 -- गोविंदपुर। रविवार की रात छापेमारी कर गोविंदपुर पुलिस ने चोरी का ट्रक बरामद कर लिया। तीन को मौके से गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय वन शंकर कामती के नेतृत्व में पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत बड़बाद जंगल में की गई। छापेमारी टीम ने बड़बाद जंगल में तीन व्यक्ति संदिग्धावस्था में मिले। उनसे पूछताछ की गयी। उनकी निशानदेही पर चोरी का ट्रक (जेएच10एबी/7616) बरामद किया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों श्याम लाल महतो, अजय महतो व बाबूलाल महतो को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में गोविंदपुर थाना में केस दर्ज किया है। डीएसपी शंकर कामती ने बताया कि ट्रक की चोरी बलियापुर से हुई थी। पकड़े गए लोगों ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। गिरोह द्वारा और कई ट्रकों की चोरी की गई है। पुलिस ने कांड में प्रयुक्त एक बाइक ...