जौनपुर, मई 17 -- गौराबादशाहपुर। थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित पुलिस चौकी के बगल से बीस दिन पहले दिनदहाड़े चोरी हुई बाइक का सुराग लगा पाने में पुलिस अभी सफल नहीं हो पायी है। भुक्तभोगी का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से चोर चिन्हित किया गया। पुलिस ने उसे हिरासत में भी लिया। लेकिन पुलिस चोरी गयी बाइक अभी तक बरामद नहीं कर सकी। पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है। गौराबादशाहपुर कस्बा स्थित पुलिस चौकी के पास रेहान पुत्र इलियास एक किराये के मकान में रहता है। पुलिस चौकी के बगल में ही उसकी दुकान भी है। उसने अपनी सुपर स्पेलेंडर बाइक घर के बाहर ही खड़ी की थी। जो चोरी चली गयी। इसकी सूचना भुक्तभोगी ने कस्बा चौकी इंचार्ज रवि प्रकाश को दी। पुलिस ने बाइक चोरी का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। लेकिन पुलिस अभी तक चोरी गये बाइक को बरामद नहीं कर...