गाजीपुर, दिसम्बर 9 -- मुहम्मदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र नाथ श्रीवास्तव और मनोज श्रीवास्तव के घर हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस की निष्क्रियता के विरोध में स्थानीय अधिवक्ताओं ने मंगलवार को तहसील और दीवानी न्यायालय के समस्त कार्यों का बहिष्कार किया। कार्य बंद रहने से पूरे दिन न्यायालय का कामकाज ठप रहा। मंगलवार को सुबह न्यायालय खुलते ही सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं की बैठक हुई। बैठक में तीन दिसंबर को हुई चोरी पर चर्चा करते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने न तो कोई कार्रवाई की है और न ही घटना की जांच में कोई प्रगति दिखाई है। अधिवक्ताओं ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को दोषी ठहराते हुए उनके कार्यप्रणाली पर गहरी नाराजगी जताई और सर्वसम्मति ...