हल्द्वानी, अप्रैल 14 -- हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र स्थित इन्द्रा कॉलोनी लोहरियासाल तल्ला में बीते माह 13 मार्च को हुई चोरी की घटना का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। पीड़िता पूजा पाठक ने बताया कि चोर 25 से 30 लाख के जेवरात चोरी कर फरार हो गए थे। उन्होंने जल्द चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग कर रही हैं, लेकिन पुलिस मामले में तेजी नहीं दिखा रही है। इधर थाना प्रभारी विजय मेहता से इस संबंध में जानकारी लेना चाही, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...