लखीमपुरखीरी, मार्च 7 -- मैगलगंज। मैगलगंज पुलिस ने एक दिन पूर्व औरंगाबाद चौराहे पर स्थित दुकान से हुई चोरी की वारदात का सफल अनावरण करते हुए उसमें शामिल एक चोर को गिरफ्तार करते हुए चोरी के सामान को बरामद करने का दावा किया है । पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि पांच मार्च की रात औरंगाबाद रामलला चौराहे पर स्थित इंद्रजीत गुप्ता की दुकान में अज्ञात चोर द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसमें दुकान के अंदर रखे लगभग पांच हजार के सामान की चोरी हुई थी। पीड़ित ने तहरीर देकर चोरी की वारदात का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस चोर की तलाश कर रही थी। गुरुवार को इस मामले में चोर की तलाश कर रहे चौकी प्रभारी औरंगाबाद अनूप कुमार मिश्रा ने चोर को धर दबोचा पुलिस टीम ने इसके कब्जे से चोरी में गया गुटखा,...