गोपालगंज, अगस्त 14 -- हथुआ, एक संवाददाता। हथुआ थाना क्षेत्र के बरी देवरिया छोटका बलुवा गांव में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए। प्रेस वार्ता में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से इतने कम समय में घटना का उद्भेदन संभव हो सका। घटना पीड़िता आशा देवी के घर में हुई थी, जहां से सोने का हार, चेन, टीका, चांदी की चोटी, बिछिया और डड़कश चोरी हुए थे। मामले की जानकारी मिलते ही हथुआ थानाध्यक्ष शोएब आलम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर देवान्ति देवी को गिरफ्तार किया और उसके पास से सभी चोरी गए आभूषण बरामद कर लिए। शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुल...