औरंगाबाद, दिसम्बर 16 -- कुटुंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-139 के एरका चेक पोस्ट के पास मंगलवार को एक विशेष छापेमारी अभियान के दौरान चोरी का कोयला लदा ट्रक जप्त किया गया। इस कार्रवाई में ट्रक का चालक अशोक चौबे, जो रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के रनी गांव का निवासी है, को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जांच के दौरान उसने कोयले की वैध दस्तावेज पेश नहीं किए। छापेमारी दल में एसडीएम संतन कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, खनन पदाधिकारी मो. इकबाल हुसैन और थानाध्यक्ष मो. इमरान आलम समेत पुलिस बल शामिल थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...