मेरठ, मई 21 -- थाना कंकर खेड़ा क्षेत्र अंतर्गत मुरलीपुर गांव में पुताई का काम करने वाले एक मजदूर पर चोरी का आरोप लगाते हुए गांव के ही युवक ने जमकर मारपीट की। पीड़ित ने थाना कंकरखेड़ा में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। लखवाया निवासी संजीव जाटव पुत्र कबूल सिंह ने बताया कि उसने मुरलीपुर निवासी लाला जनेश्वर के मकान में पुताई का कार्य किया था। 2 दिन पूर्व वह अपने पैसे लेने के लिए लाल जनेश्वर के मकान पर गया था तभी वहां पर टाइल पत्थर का काम कर रहे मुरलीपुर निवासी वकील पुत्र इंतजार ने अपने 5200 रुपये चोरी करने का आरोप लगाते हुए संजीव के साथ मारपीट कर दी। संजीव ने बताया कि वकील ने उसको रस्सी से बांधकर मारपीट की। पीड़ित ने थाना कंकरखेड़ा में तहरीर दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...