प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 7 -- प्रतापगढ़। देहात कोतवाली क्षेत्र के सिटी कस्बे में सड़क बाजार मोहल्ला स्थित किराने की दुकान के गल्ले से चार सितंबर को छह हजार रुपये चोरी हो गए थे। दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो पता चला कि मोहल्ले के ही निवासी मुन्ना उर्फ आमिर ने चोरी की है। देहात कोतवाली क्षेत्र के ही शिवविहार कॉलोनी फुलवारी टेउंगा में 19 जुलाई को एक घर से ताला तोड़कर चोरी हुई थी। सिटी चौकी इंचार्ज अतुल तिवारी ने इलाके के महकनी बाईपास के करीब से मो. आमिर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी के तीन हजार रुपये, एक बंडल केबल बरामद कर उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...