धनबाद, जुलाई 22 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया पुलिस ने कुख्यात अपराधी गुड्डू रवानी को रविवार की देर रात बालूगद्दा स्थित आवास में छापामारी कर धर दबोचा। पुलिस ने घर से चोरी के कई मोबाइल एवं कई अन्य सामान बरामद किए है। आरोपी गुड्डू ने पूछताछ में अन्य कई साथियों का नाम बताया है। रविवार को झरिया पुलिस ने कांड संख्या 174/ 25 के तहत मामला दर्ज कर सोमवार को धनबाद जेल भेज दिया। गुड्डू रवानी पर चोरी, डकैती सहित कई मामलों में झरिया, भौरा, लोदना सहित कई थानों में मामला दर्ज है। झरिया इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने बताया कि गुड्डू के तलाश में लगातार छापामारी की जा रही थी। अपराधी गुड्डू के पास से सात मोबाइल व कई चोरी के समान बरामद किए गए है। सोमवार को जेल भेज दिया गया। अन्य साथी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...