गढ़वा, नवम्बर 4 -- मेराल। चिरौंजिया गांव निवासी मनीष चौधरी को पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी विष्णुकांत ने बताया कि अरंगी गांव निवासी सदन कुमार प्रजापति के घर में अगस्त 2025 में चोरी होने को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि अनुसंधान के दौरान चोरी की घटना में मनीष को संलिप्त पाया था। लगभग ढाई महीने से वह फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर मनीष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...