नई दिल्ली, अगस्त 6 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। मंगोलपुरी पुलिस ने छह लाख रुपये की चोरी के आरोपी सुमित नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने चोरी के 1.97 लाख रुपये पार्किंग में खड़ी अपनी स्कूटी की डिक्की में छिपाए थे। पुलिस ने इसे बरामद कर लिया है। डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि एक अगस्त को मंगोलपुरी स्थित घर से छह लाख रुपये, दस्तावेज और अन्य सामान चोरी होने की एफआईआर दर्ज हुई थी। एसीपी मंगोलपुरी मुरारी लाल की टीम आरोपी की तलाश कर रही थी। सोमवार को सूचना मिली कि फुटेज में दिख रहा युवक इलाके में घूम रहा है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो मामले का खुलासा हो गया। आरोपी ने कुछ रुपये उसने खर्च कर दिए थे और बची रकम स्कूटी की डिक्की में छिपा दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...