प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 30 -- लालगंज। समापुर खीरी निवासी विपिन वर्मा को पुलिस ने रविवार सुबह परसपुर शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, दो माह पूर्व समापुर खीरी स्थित पं. राममूर्ति इंटर कॉलेज में चोरी हुई थी। मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आरोपी की शिनाख्त की गई। आरोपी की तलाश चल रही थी। रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...