गोरखपुर, नवम्बर 8 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता चिलुआताल पुलिस ने घर में हुई चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कनक वर्मा निवासी प्रधानमंत्री आवास मानबेला के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, 21 अगस्त को वादी द्वारा घर से जेवर चोरी होने की सूचना दी गई थी। उसके आधार पर केस दर्ज किया गया था। इसके बाद 1 अक्तूबर को उसी घर से दोबारा चोरी की घटना हुई। जिस पर केस दर्ज किया गया। उसके पास से चोरी के गहनें बरामद कर लिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...