मोतिहारी, मई 8 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका थानान्तर्गत फुलवरिया बंगाली टोला में मंगलवार की रात्रि राजु कुमार के घर में चोरी की नियत से प्रवेश किये एक चोर को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़ा गया चोर कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के तेलहारा कला गांव निवासी हरेन्द्र मली है। मामले में राजु कुमार द्वारा हरेन्द्र मली के विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है, जिसमें कहा गया है कि उक्त व्यक्ति घर में प्रवेश कर सामान खोजबीन कर रहा था तभी उनकी मां जग गयी और हल्ला की तो वह भागने लगा, जिसे पकड़ लिया गया और पुलिस को सूचना दे उनके हवाले कर दिया गया। पकड़े गये चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...