भदोही, नवम्बर 3 -- भदोही, संवाददाता। पुलिस लाइन में सोमवार को चोरी का अनावरण करने वाली टीम को सम्मानित किया गया। इसी तरह का काम आगे भी जवानों से करने का आह्वान किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि गत माह नौ अक्तूबर को अमवाकला, चौरी में कम्पोजिट शाप अंग्रेजी शराब एवं बीयर की दुकान में चोरी हुई थी। मामले में मुकदमा कायम करने के बाद पुलिस ने एक चा पहिया वाहन से 18 पेटी अंग्रेजी शराब एवं 10 पेटी बीयर तथा 26 हजार रुपये नकद बरामद किया था। इसके साथ ही चार मोबाइल, पांच शातिर दचोर भी दबोचे गए थे। टीम में अबरार अहमद, अरविन्द कुमार, सुरेश कुमार यादव, विकास जायसवाल थे। उधर, शराब की दुकान की चोरी का तो खुलासा कर दिया गया। लेकिन लोगों में इस बात की चर्चा है कि घरों, दुकानों एवं प्रतिष्ठानों के साथ ही बाइक चोरियों का खुलासा पुलिस करने मे...