मोतिहारी, जनवरी 22 -- मोतिहारी। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से पुलिस ने 60 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में चोरी कांड के 7, शराब तस्करी के मामले में 6, शराब सेवन के आरोप में 18, वारंट में 9, विविध कांड में 20 शामिल है। इसमें पूछताछ के बाद 42 अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इसकी जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि जिले के अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए 15 वारंट का निष्पादन किया है। वहीं 298 लीटर देसी चुलाई शराब, 5 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...