गाजीपुर, अप्रैल 25 -- सेवराई, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील क्षेत्र के गहमर थाना क्षेत्र के सेवराई पुलिस चौकी के गोडसरा गांव में राशन की दुकान में चोरी करते एक चोर पकड़ा गया बाकी दो फरार हो गए। गोडसरा गांव में अकबर खा सस्ते गल्ले की दुकान चलाते हैं। उनका दुकान गांव के बाहर ही रास्ते पर है। गुरुवार को एक बाइक पर तीन चोर आए और दीवार फाद कर दुकान में रखें चावल एवं गेहूं की बोरी निकलने लगे। तभी घर वालों ने देख लिया और शोर मचाने लगा दो चोर भाग गए लेकिन एक चोर को पकड़ कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। चौकी प्रभारी सेवराई पुष्पेश कुमार दुबे ने बताया कि चोरी की घटना हमारे संज्ञान में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...