फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 24 -- फर्रुखाबाद । चोरों ने चोरी करने के बाद एक घर में आग लगा दी। घटना को लेकर पुलिस को जानकारी दी गई है पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है l बड़ा गांव परतापुर में अवधेश व रविंद्र के घर पर आधी रात में चोरी कर ली गयी और चोरों ने जाते-जाते झोपड़ी में आग लगा दी। इस घर में रामकिशोर रहते थे जो कि किसी काम से अपनी रिश्तेदारी में गए थे। खाली मकान पाकर चोर इसमें घुस आए और बक्से के ताले तोड़कर उसमें रखे जेवर जिसमें झाले पायल मांगवेदा करधनी व एक छोटा बक्सा जिसमें कीमती कपड़े व जेवर रखे हुए थे वहां से उठा लिए। पास में ही झोपड़ी थी जिसमें उन्होंने आग लगा दी। जब आग लगी तो पड़ोसी जाग गए और भाग कर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर पानी डालकर बुझाया और थाना पुलिस को सूचना दी। मौके ...