लखीसराय, जून 25 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। नगर परिषद और थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में एक कपड़े की दुकान में चोरी करने के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार कर के लखीसराय जेल भेजा गया। इसका नाम मो. रिजवान तथा पिता का नाम मो. मकसूद है, जो भागलपुर का रहने वाला है। पुरानी बाजार में मस्जिद के समीप रहने वाले मो. तनिक का नाती है। इस आशय की प्राथमिकी पिपरिया थाना के ग्रामीण गरीब मोदी के पुत्र सुरेंद्र मोदी ने इस आशय की प्राथमिकी दर्ज कराई है। थ्ज्ञानाध्यक्ष भगवान राम ने पुष्टि की। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सुरेंद्र कुमार की इस बाजार में राहुल किराना तथा मां गौरी वस्त्रालय के नाम से दो दुकानें हैं। आरोपी ने वस्त्रालय का ताला तोड़ दिया और वह दुकान में प्रवेश कर गया। इसी समय प्राइवेट चौकीदार नेपाली बहादुर ने चौकीदार को सूचना दी। पुलिस की सहायता से आरोपी को गिरफ्...