गोरखपुर, सितम्बर 30 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। 28 सितंबर को एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ ई-रिक्शा से कहीं जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में अज्ञात व्यक्ति ने उसकी जेब में रखे 39 हजार रुपये नकद व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर लिए। घटना के संबंध में पीड़ित की तहरीर पर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपितों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान अवधेश कुमार गुड्डू निवासी जटेपुर उत्तरी व देवा निवासी अंबेडकर नगर के रूप में हुई। आरोपितों के पास से 39 हजार रुपये बरामद कर लिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...