धनबाद, जुलाई 24 -- झरिया। झरिया पुलिस ने चोरी के सामान के साथ एक आरोपी सोहेब कुरैशी को मंगलवार की देर रात शमशेरनगर में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने चोरी की संलिप्तता स्वीकार कर ली है। साथ ही अन्य कई साथियों का नाम भी बताया है। बुधवार को मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे धनबाद जेल भेज दिया। झरिया इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने बताया कि 20 जुलाई को ऊपरकुल्ही के डीजे संचालक के गोदाम से एक जेनरेटर और डेकोरेटर का सामान चोरी हुई थी। सोहेब कुरैशी अपने साथी के साथ घटना को अंजाम दिया था। इससे पूर्व भी सोहेब कुरैशी चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...