हरिद्वार, जुलाई 9 -- हरिद्वार। भेल सेक्टर-3 स्थित सोलर प्लांट में चोरों ने सेंधमारी की बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। दीवार फांदकर अंदर घुसे पांच चोर करीब 35 हजार रुपये की तांबे की वायर काटकर कट्टों में भर रहे थे, लेकिन प्लांट की सुरक्षा में तैनात कर्मियों की सतर्कता से दो आरोपी मौके पर ही दबोच लिए गए। वहीं, तीन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...