सहारनपुर, जुलाई 21 -- सरसावा। कस्बे के पंजाबी मोहल्ला स्थित एक घेर से दिनदहाड़े खल का कट्टा चोरी करते दो बदमाशों को रंगेहाथ पकड़ लिया। बदमाशों को पुलिस को सौंप दिया है। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कस्बे के पंजाबी मोहल्ला निवासी रवि कत्याल ने बताया कि रविवार दोपहर दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर उनके घेर में घुस गए। उन्होंने वहां रखा खल का कट्टा उठा लिया तथा उसको लेकर वहां से भागने लगे। तभी परिवार वालों को इसकी भनक लग गई। उन्होंने दोनों बदमाशों को रंगेहाथ पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। चोरी की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस बदमाशों से गंभीरता से पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...