हरिद्वार, जुलाई 26 -- ज्वालापुर कस्साबान मोहल्ले में दुकान में चोरी करते पकड़े जाने के बाद बदले की नीयत से युवक ने दुकानदार पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गर्दन पर वार करने की कोशिश में दुकानदार ने खुद को बचाया, लेकिन चाकू उसके दाहिने हाथ में लग गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मोहल्ला कस्साबान निवासी इसरार पुत्र इरफान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 24 जुलाई की रात मोहल्ले का ही युवक आरिफ पुत्र अनीश उसकी दुकान में चोरी की नीयत से घुसा था। आरिफ दुकान से चॉकलेट का डिब्बा लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी हरकत रिकॉर्ड हो गई। शोर मचाने पर मोहल्ले के परवेज और इन्तजार की मदद से उसे पकड़ लिया गया। मोहल्ले के जिम्मेदार लोगों ने बीच-बचाव कर आरिफ से माफी...